CSK के खिलाफ जीत पड़ी राजस्थान रॉयल्स के Sanju Samson को भारी, लगा लाखों रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

RR
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 13 2023 1:06PM

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में सुपर ओवर आने तक की चर्चा हो रही थी मगर इससे पहले ही राजस्थान ने जीत दर्ज कर ली।

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ में हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की है। मुकाबले के अंत तक फैंस के होश उड़े रहे मगर खुश होने का मौका राजस्थान रॉयल्स को मिला। खास बात है कि चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जीत की खुशी राजस्थान की टीम के पास अधिक समय तक नहीं रह सकी।

 चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपॉक में मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स को लाखों रुपये के नुकसान का दर्द झेलना पड़ा है। दरअसल आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट से संबंधित नियमों के मुताबिक स्लो ओवर रेट के नियमों का राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने उल्लंघन किया है। आईपीएल के मुकाबलों में हर सीजन में इस नियम का उल्लंघन कोई ना कोई कप्तान करता ही है। इस नियम का उल्लंघन पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर भी ये जुर्माना लगा है।

चुकाने होंगे 12 लाख रुपये
राजस्थान रॉयल्स की जीत में खलल बनकर एक बड़ा फाइन भी टीम पर लगा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन की जीत की खुशी को भंग करने के लिए उनपर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबले के बाद ये जुर्माना संजू सैमसन पर लगा है। उन्हें जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये की राशि भरनी होगी।

ऐसा रहा था मुकाबला
आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 172 रन ही बना सकी। राजस्थान के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नजर आए। चेन्नई की ओर से डेवॉन कॉन्वॉय ने 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 31 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, अपने 200वें में आईपीएल मुकाबले में कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने आखिरी क्षणों में कोशिश जरूर की। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई को अपने गृह मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ जहां राजस्थान के 6 अंक हो गए तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 मुकाबलों में से 2 में हार का सामना कर चुकी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़