पैर में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से हुए बाहर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2020 1:41PM
पाकिस्तान के हरफनमौला शादाब खान बायीं जांघ में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे। न्यूजीलैंड में एमआरआई स्कैन के बाद डॉक्टरों ने शादाब को छह सप्ताह आराम की सलाह दी है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के हरफनमौला शादाब खान बायीं जांघ में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे। न्यूजीलैंड में एमआरआई स्कैन के बाद डॉक्टरों ने शादाब को छह सप्ताह आराम की सलाह दी है। उन्हें नेपियर में तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी जिसकी वजह से वह पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की शुरुआत हुई खराब, सलामी बल्लेबाजआउट
टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि शादाब की यह चोट नयी है और वह चोट नहीं है जो पिछले महीने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते समय लगी थी। शादाब पाकिस्तानी टीम के साथ न्यूजीलैंड में ही रहेंगे लेकिन क्राइस्टचर्च में तीन जनवरी से दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पायेंगे। दक्षिण अफ्रीका टीम 26 जनवरी से 14 फरवरी तक पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़