Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल और बुमराह ने पास किया फिटनेस टेस्ट, यो-यो में शीर्ष पर रहे रोहित शर्मा

Shubman Gill jasprit Bumrah and rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 1 2025 12:36PM

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वहीं वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र पूर्व यो-यो टेस्ट में टॉप पर रहे।

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वहीं वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र पूर्व यो-यो टेस्ट में टॉप पर रहे।

पंजाब के 25 वर्षीय बल्लेबाज को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है। जिसके बाद 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया जल्द ही दुबई के लिए रवाना होगी।

गिल के लिए फिटनेस टेस्ट अनिवार्य हो गया था क्योंकि उन्हें बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था जहां उन्हें नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था और वे पिछले कुछ दिनों से अपने घर में आराम कर रहे थे।

वहीं जानकारों के अनुसार, जिन अन्य खिलाड़ियों ने बिना किसी समस्या के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टेस्ट पास किया है उनमें मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। अब मानक यो-यो परीक्षण के अलावा फिटनेस परीक्षण के दौरान हड्डियों के घनत्व की जांच के लिए एक सरलीकृत विधि डीएक्सए स्कैन भी किया गया।

साथ ही टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा के पास फिलहाल कोई कार्यभार नहीं है लेकिन ये सीनियर बल्लेबाज नवंब में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकता है और उससे पहले वह 30 सितंबर, तीन और पांच अक्तूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए तीन वनडे मैच भी खेल सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़