IND vs ENG: शुभमन गिल का बल्ले से जारी धमाल, शतक जड़कर 54 साल बाद किया किसी भारतीय ने ये कमाल

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 8:25PM

कप्तान शुभमन गिल का धमाल जारी है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया है। गिल ने 129 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इससे पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही गिल एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का धमाल जारी है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया है। गिल ने 129 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इससे पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही गिल एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही गिल का टेस्ट करियर का ये आठवां शतक है। 

भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में शतक और दोहरा शतक ठोका था। उन्होंने पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। गिल 54 साल बाद एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 100 रन बनाए। 

इससे पहले गिल पहली पारी के दौरान इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजी भी बने थे। उन्होंने सुनील गावस्कर को पछाड़ा जिन्होंने 1979 में ओवल में 221 रन की पारी खेली थी। लीड्स में टेस्ट कप्तान के रूप में अपने डेब्यू मैच में 147 रन बनाने वाले गिल ने जोश टंक की गेंद पर डीप फाइन लेग पर एक रन लेकर पारंपरिक फॉर्मेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़