आखिरी मैच खेल रहे एंजलो मैथ्यूज को रोहित शर्मा ने दिया स्पेशल मैसेज, जानें क्या कहा?

rohit sharma wishes good luck to angelo mathew
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 17 2025 3:52PM

एंजलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से शुरू हुआ है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने एंजलो मैथ्यूज को शुभकामनाएं दी है।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से शुरू हुआ है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने एंजलो मैथ्यूज को शुभकामनाएं दी है। गॉल में खेला जा रहा ये मैच उनके टेस्ट करियर का 119वां और अंतिम मुकाबला है। एंजलो ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। 

भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अंडर-19 के दिनों की यादें ताजा करते हुए श्रीलंका ऑलराउंडर को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। रोहित शर्मा ने वीडियो मैसेज में कहा, हे एंजी (एंजलो मैथ्यूज) शानदार करियर के लिए बधाई। कल तुम्हारा आखिरी मैच है। मैं तुम्हें और टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। पिछले कुछ सालों में हमने अंडर-19 के दिनों से लेकर अब तक बहुत अच्छी लड़ाइयां लड़ी हैं। आप अपने दश के लिए एक सच्चे सेवक रहे हैं, और मुझे पूरा यकीन है कि घर पर हर कोई आपके देश के लिए आपके द्वारा किए गए काम की सराहना करता है। 

श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर एंजलो मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह श्रीलंकाई टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। मैथ्यूज ने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका के लिए कप्तानी की है। इसमें 2014 में हेडिंग्ले में मिली ऐतिहासिक जीत शामिल है। इस मैच की दूसरी पारी में 160 रनों की यादगार पारीखेली थी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़