ICC Womens World Cup 2025: साउथ अफ्रीका महिला टीम का ऐलान, जानें किस-किस को मिला मौका?

South Africa Womens Team
प्रतिरूप फोटो
ICC
Kusum । Sep 3 2025 4:51PM

वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। 

वहीं वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तान में खेलने उतरेगी। इस टीम में पूर्व कप्तान सुने लुस को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स और क्लो ट्रायॉन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है। 

साउथ अफ्रीका टीम की पूर्व कप्तान डेन वान निएकेर्क को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, इस खिलाड़ी ने इंजरी के कारण क्रिकेट से संन्यास ले लिया था हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के लिए डेन वान निएकेर्क ने अपना रिटायरमेंट वापस लिया। फिर भी उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंडुमिसो शांगासे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़