जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस, देखें ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा जश्न

Stoinis goes bonkers, Wade
निधि अविनाश । Nov 15 2021 12:05PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम खिलाड़ियों ने जमकर बीयर पी और एक-दूसरे पर शैम्पेन भी उढेली। टीम के जश्न की वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस की एक वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों खिलाड़ी जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया। 5 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का यह पहला टी20 विश्व कप है। दुबई में रविवार को हुए मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जमकर जश्न मनाया जिसकी वीडियो आईसीसी के ऑफिशियल ट्वीटर पेज पर भी शेयर की गई है। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों की जरूरत थी जिसमें मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की अर्धशतक ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

इसे भी पढ़ें: मार्श की पारी के दम पर न्यूजीलैंड को हराकर आस्ट्रेलिया बना टी20 विश्व चैम्पियन

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम खिलाड़ियों ने जमकर बीयर पी और एक-दूसरे पर शैम्पेन भी उढेली। टीम के जश्न की वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस की एक वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों खिलाड़ी जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं। जीत की जश्न में दोनों खिलाड़ी खूब मजे करते नज़र आ रहे है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से लगातार पांच द्विपक्षीय सीरीज में हुई हार के गम को भुला दिया है।

जूते में बीयर डालकर बीयर पीने की परंपरा

शूई एक एतिहासिक परंपरा है जिसके तहत जूते में बीयर डालकर पीया जाता है। इसे एक ऐतिहासिक रूप मे देखा जाता है। बता दें कि, जूते में बीयर डालकर पीना एक अच्छे भाग्य को लाने या पार्टी के तौर पर माना जाता है। वहीं महिलाओं की चप्पल में शैम्पेन पीना 20वीं सदी की शुरुआत में पतन का कारण माना जाता है और यह आज तक ऑस्ट्रेलिया में लोकप्रिय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़