स्टोइनिस एक साल पहले की तुलना में पांच गुना बेहतर खेल रहा है: पोंटिंग

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन पर संकल्प: 34 स्कूलों में स्वच्छता, पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराएंगे सुरेश रैना
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्ष उसके साथ काफी समय बिताने के बाद, मैंने जब उसे आईपीएल में देखा तो मुझे लगा कि वह 12 महीने पहले की तुलना में पांच गुना बेहतर हो गया था। ’’ इकतीस वर्षीय स्टोइनिस को पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उसने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत सफल वापसी की जिसमें उन्होंने एक ही सत्र में 705 रन जोड़े और साथ ही टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत नाबाद 147 रन का स्कोर भी बनाया। पोंटिंग ने कहा कि स्टोइनिस ने खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया है लेकिन उनका मानना है कि उसे पारी का आगाज करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: केरल के पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन का निधन, BCCI ने जताया शोक
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दिल्ली या फिर वह टी20 क्रिकेट में जिस भी टीम के लिये खेलता है, उसके लिये उसे शीर्ष क्रम में खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि वह (फिनिशिंग की भूमिका) निभा सकता है। मुझे लगता है कि उसने साबित किया है कि वह अब कई विभिन्न भूमिकायें निभा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि उसे सफेद गेंद की टीम में जितनी ज्यादा जिम्मेदारी दी जायेंगी, वह उतना ही बेहतर भी होगा। देखेंगे कि भारत के खिलाफ अगले कुछ हफ्तों में क्या होता है। लेकिन अगर उसे इसमें ठीक मौका मिला तो मुझे लगता है कि वह प्रत्येक को प्रभावित कर लेगा।
अन्य न्यूज़