खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट के जरिए आलोचकों को दिया करारा जवाब

Virat Kohli
ANI
अंकित सिंह । Jul 16 2022 4:30PM

विराट कोहली ने जो तस्वीर साझा की है उसमें लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। इसके साथ ही उस तस्वीर में नीचे लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगे। माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं विराट कोहली ने इससे अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान और जबरदस्त खिलाड़ी के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली के फैन को पिछले 3 सालों से उनके एक शतक का इंतजार है। फिलहाल यह इतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। 17 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद विराट कोहली लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। विराट कोहली के फैंस को इस बात की उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में इस स्टार खिलाड़ी का बल्ला चलेगा। हालांकि, खराब फॉर्म में होने की वजह से विराट कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच विराट कोहली ने आज एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में विराट कोहली ने लिखा है “पर्सपेक्टिव” जिसका मतलब होता है परिप्रेक्ष्य यानी कि किसी चीज को देखने का नजरिया।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज के बीच भजन-कीर्तन में पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का के साथ सामने आईं तस्वीरें

इसके साथ ही विराट कोहली ने जो तस्वीर साझा की है उसमें लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। इसके साथ ही उस तस्वीर में नीचे लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगे। माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं विराट कोहली ने इससे अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली पांच पारियों की बात करें तो वह एक बार भी 20 रन से ज्यादा नहीं बना सके हैं। विराट कोहली की तकनीक पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने तो उनके टीम इंडिया में जगह पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि, विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी भी विराट कोहली का समर्थन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पाक कप्तान बाबर आजम ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया कोहली का बचाव, यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। रोहित ने कहा था कि उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं। पिछले दो-तीन सालों की बात करें तो कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और महज 27.25 के औसत से 872 रन बनाए। वनडे में भी 18 मुकाबलों में उन्होंने 702 रन बनाए हैं और औसत 39 का रहा है। T20 में उनके आंकड़े बेहतर जरूर हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 24 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 42 की औसत से 675 रन बनाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़