Virat kohli ने लंदन में दिया फिटनेस टेस्ट, इस दिग्गज ने किया कन्फर्म

रिपोर्ट में दावा किया गया कि विराट कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट दिया था। जिसे लेकर काफी आलोचना भी हुई। अब फुटबॉलर सुनील छेत्री ने एक कार्यक्रम में बताया कि विराट कोहली ने लंदन से उनके फिटनेस टेस्ट के अंक उनके साथ शेयर किए थे।
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने पिछले एक साल के अंदर ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए विराट कोहली ने कमर कस ली है।
वहीं भारतीय खिलाड़ी हाल ही में फिटनेस टेस्ट से गुजरे हैं। बता दें कि, ज्यादातर खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट दिया था। जिसे लेकर काफी आलोचना भी हुई। अब फुटबॉलर सुनील छेत्री ने एक कार्यक्रम में बताया कि विराट कोहली ने लंदन से उनके फिटनेस टेस्ट के अंक उनके साथ शेयर किए थे।
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2027 साउथ अफ्रीका, नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट करवाया था और अब उनके दोस्त भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने भी इसे कन्फर्म कर दिया है। जबकि भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, वनडे कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल सहित अन्य कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाना पड़ा।
देसी प्रीमियर लीग पॉडकास्ट में सुनील छेत्री ने विराट कोहली की अनुशासित फिटनेस दिनचर्या की तारीफ की। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट लंदन से स्कोर पास किया। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान ने ये नहीं बताया कि कोहली कौन से टेस्ट रहे थे, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के आधार पर यही लग रहा है कि ये बीसीसीआई के अनिवार्य टेस्ट ही थे।
अन्य न्यूज़












