IPL 2025: आईपीएल के बचे हुए मैचों को डांसिंग गर्ल... दिग्गज सुनील गावस्कर ने BCCI से की अपील

Sunil Gavaskar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 14 2025 12:58PM

एक बार फिर आईपीएल 17 मई से फिर से खेला जाएगा। इस दौरान पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का 18वां सीजन आखिरी चरण में है और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक खास गुहार लगाई है। गावस्कर ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को डांसिंग गर्ल, तेज संगीत और डीजे के बिना ही आयोजित किया जाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, दोनों देशों में सीजफायर होने  के बाद एक बार फिर आईपीएल 17 मई से फिर से खेला जाएगा। इस दौरान पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का 18वां सीजन आखिरी चरण में है और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक खास गुहार लगाई है। गावस्कर ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को डांसिंग गर्ल, तेज संगीत और डीजे के बिना ही आयोजित किया जाए क्योंकि कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। 

पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा कि, कुछ मैच बचे हैं। हम लगभग 60 मैच खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि 15 या 16 गेम ही बाकी हैं। मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उसके मद्देनजर रखते हुए कोई म्यूजिक नहीं होना चाहिए। ओवर के बीच में डीजे ना चिल्लाएं। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए, सिर्फ मैच होने दीजिए। दर्शकों को आने दें। बस टूर्नामेंट हो। इसमें कोई डांसिंग गर्ल्स नहीं हों, कुछ भी नहीं। सिर्फ क्रिकेट उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक बेहतरीन तरीका होगा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। 

बता दें कि, बीसीसीआई मौजूदा सत्र के बाकी मैचों को 6 वेन्यू पर आयोजित करने का फैसला किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा, जो पहले 25 मई को खेला जाना था। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था, जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी।  इस दौरान धर्मशाला में मैच के दौरान स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था।

For more Breaking Sports News in Hindi please click here.

All the updates here:

अन्य न्यूज़