इस दिन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI करेगा नए कप्तान की घोषणा

 Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । May 21 2025 4:46PM

20 जून से भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज होने जा रहा है। वहीं बीसीसीआई 24 मई को स्क्वॉड और नए भारतीय टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा कर सकता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को चयन बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने की उम्मीद है।

अगले महीने 20 जून से भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज होने जा रहा है। इस टूर पर भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? साथही किन खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाएगा? इस तरह के कई सवालों के जवाब का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हालांकि, ये इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है। दरअसल, भारत के इंग्लैंड दौरे के स्क्वॉड के ऐलान को लेकर संभावित तारीख सामने आई है। 

इंडिया टुडे के अनुसार, बीसीसीआई 24 मई को स्क्वॉड और नए भारतीय टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा कर सकता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को चयन बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार ऐलान 12 बजे के आसपास हो सकता है। 

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही भारत नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। तब से, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कई लोगों के नाम इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुमराह ने इस दौड़ से हटने का फैसला किया है जिससे गिल और पंत सबसे आगे चल रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़