IND vs AUS: खुद के बिछाए जाल में फंसी टीम इंडिया, इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के ये रहे बड़े कारण

team australia
ANI
अंकित सिंह । Mar 3 2023 12:29PM

भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी टर्निंग ट्रैक। भारत में नागपुर और दिल्ली में भी टर्निंग ट्रैक बनवाया था ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी की बदौलत फंसाया जा सके। लेकिन इंदौर में टीम इंडिया का यह दांव उल्टा पड़ गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। यह श्रृंखला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही है। इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया जहां मुकाबला 3 दिन में ही खत्म हो गया और भारतीय टीम को निराशाजनक हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो हार को भुलाते हुए शानदार वापसी की है और भारत को 9 विकेट से हराया है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत अपने ही बिछाए जाल में खुद फंस गया है। इतना ही नहीं, इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: अगर बल्लेबाज मेरे खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलते हैं तो खुशी होती है : Nathan Lyon

- भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी टर्निंग ट्रैक। भारत में नागपुर और दिल्ली में भी टर्निंग ट्रैक बनवाया था ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी की बदौलत फंसाया जा सके। लेकिन इंदौर में टीम इंडिया का यह दांव उल्टा पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनर खास करके नाथन लायन में तो भारतीय टीम की लंका ही लगा दी।

- हार के अन्य कारणों की बात करें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप रहा। चाहे कप्तान रोहित शर्मा हो या दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल की जगह इस मैच में शामिल किए गए शुभमन गिल हो या फिर श्रेयस अय्यर, सभी इंदौर की पिच पर संघर्ष करते दिखे। बल्लेबाज दोनों ही पारियों में नाकाम रहे। 

- भारत के खराब प्रदर्शन में बीच का भी अहम रोल रहा जिसकी वजह से बल्लेबाज काफी बेबस नजर आ रहे थे। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उस्मान ख्वाजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमा कर कहीं ना कहीं इस पिच पर बल्लेबाजी करने के तरीके में जान फुंकी। 

इसे भी पढ़ें: INDvsAUS: इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन हुई भारत की शर्मनाक हार, सीरीज में Australia ने की वापसी, 9 विकेट से दी मात

- इसके अलावा भारत का स्पिन अटैक पूरी तरीके से फेल रहा। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल कोई कमाल नहीं दिखा सके। जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज जबरदस्त तरीके से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे तो वही भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से खेल रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़