Virat से लेकर Dinesh Karthik ने Odisha Train Accident पर दी प्रतिक्रिया, हादसे के बारे में सुनकर कोहली...

virat kohli delhi test
ANI Image

इस भीषण हादसे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दुख जताया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं।

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे की विभत्स तस्वीर देखकर हर कोई परेशान है। इस एक्सिडेंट में मरने वालों की संख्या 261 तक पहुंच गई है। वहीं दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। 

दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसईआर प्रवक्ता आदित्य चौधरी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 261 हो गई है और अन्य 650 घायलों का ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।’’ कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे के बाद कई खिलाड़ियों ने दुख व्यक्त किया है।

विराट समेत कई खिलाड़ियों ने जताया दुख
इस भीषण हादसे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दुख जताया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

उनके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीटर पर पोस्ट किया कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने पोस्ट किया कि ओडिशा से चौंकाने वाले दृश्य। दुखद रेल दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना।

भीषण हादसे में टकराई तीन ट्रेनें
यह दुर्घटना भारतीय रेल इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में शामिल है। रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भारतीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण-पूर्वी प्रखंड के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। अधिकारी ने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’ उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

सेना की टुकड़ियों ने किया राहत बचाव कार्य
ओडिशा के बाहानगा में दुर्घटनाग्रस्त हुई तीन ट्रेन के घायल यात्रियों के राहत एवं बचाव कार्य में सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया है और वायुसेना के विमान भी राहत कार्य में जुटे हैं। एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद रेलवे अधिकारियों के समन्वय से अभियान चलाया जा रहा है। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्वी कमान ने एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के अलावा सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीम को तैनात किया है।’’ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बैरकपुर और पानागढ़ स्थित सेना के प्रतिष्ठानों से रेल आपदा स्थल तक इंजीनियरिंग और चिकित्सा कर्मियों सहित सैन्य टुकड़ियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को निकालने के लिए दो एमआई17 तैनात किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़