वसीम अकरम की दो टूक- इंटरनेशनल क्रिकेट को सीरियस नहीं ले रही टीम इंडिया, सिर्फ IPL पर जोर

Wasim Akram
अंकित सिंह । Nov 2 2021 3:11PM

अकरम ने यह भी कहा कि आईपीएल में जाने से पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत ने कुछ मैच लिमिटेड ओवर के जरूर खेले थे लेकिन उसमें सीनियर खिलाड़ी ना के बराबर थे। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी का आकलन नहीं लग सका।

टी 20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारतीय टीम ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। सबसे ज्यादा आश्चर्य तो यह भी है कि अब तक पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में अजेय रहने वाली टीम इंडिया इस बार उसके खिलाफ भी हार गई। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम में भारतीय क्रिकेट और टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वसीम अकरम ने तो यह भी कह दिया कि लिमिटेड ओवर की इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रति भारत की लापरवाही मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में उसके खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण है। वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी में नंबर 1 रहे वसीम अकरम ने यह भी बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने आखरी बार लिमिटेड ओवर की इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली थी।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी करेंगे सिक्सर किंग युवराज सिंह! कहा- सब ऊपर वाले का लिखा है

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में प्रमुखता से भाग लेते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए यह लीग पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ने मार्च में लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली थी। अभी नवंबर हो रहे हैं। बीच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेले हैं या फिर आईपीएल खेला है। ऐसे में टी20 विश्व कप को लेकर वह ज्यादा सक्रिय नहीं दिखे जिसका नतीजा है कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि जब आप आईपीएल खेलते हैं तो विपक्षी टीम के एक या दो अच्छे गेंदबाज आपके सामने होते हैं। लेकिन जब इंटरनेशनल क्रिकेट होता है तो सामने पांच के पांच जबरदस्त गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से, टीम संयोजन पर नजरें

अकरम ने यह भी कहा कि आईपीएल में जाने से पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत ने कुछ मैच लिमिटेड ओवर के जरूर खेले थे लेकिन उसमें सीनियर खिलाड़ी ना के बराबर थे। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी का आकलन नहीं लग सका। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार का प्रमुख कारण वसीम अकरम ने टॉस हार को बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को नंबर तीन पर खिलाने का फैसला भी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़