Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ को क्यों कहा जाता है भारतीय क्रिकेट टीम की 'दीवार', आज मना रहे 52वां जन्मदिन

Rahul Dravid Birthday
Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए राहुल द्रविड़ ने अनगिनत योगदान दिया है। बता दें कि संन्यास लेने के बाद भी वह इस खेल से जुड़े रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए राहुल द्रविड़ ने अनगिनत योगदान दिया है। बता दें कि संन्यास लेने के बाद भी वह इस खेल से जुड़े रहे। पहले राहुल द्रविड़ ने अंडर 19 टीम को निखारने का काम किया और अब उनकी कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 वर्ल्ड चैंपियन बनीं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर राहुल द्रविड़ के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

क्रिकेट करियर की शुरूआत

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच में राहुल द्रविड़ ने विनोद कांबली को रिप्लेस किया। फिर इसके बाद उनको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने एक के बाद एक कई उपलब्धि अपने नाम की और वह सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के महान बल्लेबाज बन गए। 

राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि अपने 16 सालों के टेस्ट करियर में उन्होंने 31,258 गेंदों का सामना किया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ से ज्यादा गेंदें किसी अन्य ने नहीं खेली हैं। यह वही रिकॉर्ड है, जिसके कारण उनको भारतीय टीम का 'दीवार' कहा जाता है।

इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना खूब नाम बनाया है। उन्होंने 210 कैच पकड़े हैं, जोकि विकेट कीपर को छोड़कर किसी फील्डर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है।

क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने का भी रिकॉर्ड

अगर राहुल द्रविड़ क्रीज पर डट जाते, तो गेंदबाजों की सामत आ जाती थी। क्योंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 44, 151 मिनट क्रीज पर बैटिंग करते हुए बिताया है। राहुल द्रविड़ का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन है।

टेस्ट में शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड

वहीं राहुल द्रविड़ एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हुआ करते थे, जिनके क्रीज पर रहने भर से दूसरी तरफ बैटिंग कर रहे बैट्समैन में आत्मविश्वास बढ़ जाता था। क्योंकि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 88 बार यह कारनामा किया है।

टेस्ट में 300+ रन की पार्टनरशिप

भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 300 से अधिर रन की साझेदारी का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने 16 सालों के करियर में 6 बार ऐसा किया है। दिलचस्प बात यह है कि राहुल द्रविड़ ने एकदिवसीय क्रिकेट में भी दो बार 300 से अधिक रन की साझेदारी की है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके आसपास भी पहुंचाना बल्लेबाज का सपना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़