भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगा दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाने के बाद लगा फाइन

Indian Womens cricket team
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 15 2025 4:37PM

रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर हार के बाद धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस के पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस दौरान 330 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से हराया था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस के पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस दौरान 330 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से हराया था। 

भारतीय निर्धारित समय से एक ओवर पीछे पाया गया। ये जुर्माना आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के मिशेल पेरेरा ने लगाया। प्लेयर एंड प्लेयर स्पोर्ट स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की आर्टिकल 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। 

वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर ली है। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं  थी। मैदानी अंपायर सू रेडफर्न और निमाली पेरेरा के साथ-सात तीसरे अंपायर किम कॉटन और चौथे अंपायर जैकलीन विलियम्स ने भारतीय टीम पर चार्ज लगाया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़