गोरखपुर में पति-पत्नी विवाद का खूनी अंत, सरे बाजार में पत्नी को गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur
ANI
रेनू तिवारी । Sep 4 2025 11:10AM

गोरखपुर में संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी अलग रह रही पत्नी ममता चौहान की व्यस्त फोटो स्टूडियो के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी विश्वकर्मा चौहान ने 10 साल के वैवाहिक विवाद और डेढ़ साल से अलगाव के बाद इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना घरेलू हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था का गंभीर उदाहरण प्रस्तुत करती है।

गोरखपुर में एक फ़ोटो स्टूडियो के पास बुधवार रात हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 8 बजे उस समय हुई जब महिला फ़ोटो खिंचवाने स्टूडियो गई थी। पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ महिला को एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली मारने के बाद आरोपी विश्वकर्मा चौहान मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा और उसकी पत्नी ममता उर्फ ​​मुक्ति चौहान (30) के बीच पिछले दस सालों से विवाद चल रहा था और संपत्ति के विवाद के चलते वे डेढ़ साल से अलग रह रहे थे।

इसे भी पढ़ें: नागपुर की विस्फोटक फैक्टरी में भीषण धमाका, एक की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू जारी

ममता बैंक रोड स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी और उसकी एक 13 साल की बेटी थी। विश्वकर्मा जेल रोड पर किराए के मकान में रहता था, जबकि ममता खजनी की रहने वाली थी। बुधवार शाम को, ममता जेल रोड स्थित एक फ़ोटो स्टूडियो में थी, तभी विश्वकर्मा वहाँ पहुँचा। उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद विश्वकर्मा ने देसी पिस्तौल निकाली और ममता के सीने में गोली मार दी। ममता वहीं गिर पड़ी। वहाँ खड़े लोगों ने उसे विनायक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Naxalite-Maoist Insurgency | झारखंड के पलामू में माओवादी मुठभेड़, दो जांबाज जवान शहीद और एक गंभीर रूप से घायल

इससे पहले 12 अगस्त को चिलुआताल इलाके में सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, मजनू चौकी के अंतर्गत मीरपुर निवासी सोनू सिंह ने कथित तौर पर घर में रखे सड़क खोदने वाले औजार से अपनी पत्नी वंदना सिंह (30) की कनपटी पर वार किया। आरोपी के पिता अरविंद सिंह उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कथित तौर पर अरविंद सिंह सहित परिवार के सदस्यों ने वंदना को बचाने की कोशिश की, लेकिन सोनू उस पर धारदार हथियार से हमला करता रहा। घटना के दौरान दंपति के आठ और छह साल के दो बच्चे मौजूद थे और वे सदमे में थे। सूचना मिलने पर चिलुआताल स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अतुल श्रीवास्तव और मजनू चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचे, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़