घर बैठे कमाने का शानदार मौका दे रहा है google, फोन पर टास्क पूरा कर करें कमाई

Google
अंकित सिंह । Dec 11 2020 3:25PM

स्मार्ट फोन पर गूगल टास्क मेट ऐप को आपको डाउनलोड करना होगा। ऐप का इस्तेमाल कर आपको यह पता लगाना होगा कि आपके आसपास में कौन सा टास्क है। इसके बाद आपको यह टास्क पूरा करना होगा। इस टास्क को पूरा करने के बाद आपको पेमेंट मिल जाएगा।

हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है। पर सवाल यह है कि यह मौका उसे कैसे मिलेगा? पिछले सप्ताह भी हमने आपको बताया था कि आखिर घर बैठे कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। इस सप्ताह भी आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, भारत में जल्द ही गूगल टास्क मेट ऐप लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने बकायदा इसकी टेस्टिंग की भी शुरुआत कर दी है। आप अपने स्मार्टफोन में इस ऐप का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान की बात करें तो यह एप्लीकेशन बीटा परीक्षण में है और एक खास रेफरल कोड की वजह से चुनिंदा लोगों तक ही सीमित है। हालांकि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। पैसे कमाने के लिए आपको स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर कुछ साधारण टास्क पूरे करने होंगे, जैसे कि रेस्टोरेंट की तस्वीर लेना, सर्वे के सवालों का जवाब देना, अंग्रेजी से किसी अन्य भाषा में वाक्य को ट्रांसलेट करना इत्यादि...

इसे भी पढ़ें: जानिए सांसद आदर्श ग्राम योजना की सार्थकता एवं महत्त्व

स्मार्ट फोन पर गूगल टास्क मेट ऐप को आपको डाउनलोड करना होगा। ऐप का इस्तेमाल कर आपको यह पता लगाना होगा कि आपके आसपास में कौन सा टास्क है। इसके बाद आपको यह टास्क पूरा करना होगा। इस टास्क को पूरा करने के बाद आपको पेमेंट मिल जाएगा। आपको यह बात भी हम बता दें कि गूगल ने इन टास्क को 2 कैटेगरी में बांटा है। पहला है सीटिंग टास्क, जबकि दूसरा है फील्ड टास्क। आप यह भी जान लीजिए कि ऐप में यूजर की रैंकिंग, उसने कितने टास्क पूरे किए, कितने टास्क को सही से किए, उसका लेवल कहां तक पहुंचा है यह सब दिखता रहेगा। 

सीटिंग टास्क में आपको घर बैठे काम करने की अनुमति मिलेगी। इस कार्य के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने घर पर बैठे ही स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर यह काम पूरा कर सकते हैं। जबकि फील्ड टास्क के लिए आपको आस पास जाना हो सकता है। इन टास्क में तस्वीरें खींचना, मैपिंग के बारे में जानकारी देना शामिल है।  गूगल टास्क मेट ऐप के बारे में 3 बातें कहीं जा सकती है जिससे की इसके कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

- पहला है कि ऐप का इस्तेमाल कर आसपास में मौजूद टास्क को ढूंढना

- कमाई शुरू करने के लिए टास्क को तय समय में पूरा करना

- और अपनी कमाई को हासिल करने के लिए एक कैश ऑउट कराना

सबसे अच्छी बात यह भी है कि अगर यूजर को किसी टास्क को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं है और वह इसे नहीं कर सकता है तो वह उस टास्क को छोड़कर अगले टास्क की ओर बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग के बिना अटल पेंशन योजना अकाउंट कैसे खोलें

अब हम आपको बताते हैं कि आखिर इसका पेमेंट कैसे होगा?

यूजर आसान तरीके से इस ऐप का इस्तेमाल कर कमाई कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टास्क के पूरा करने पर यूजर को स्थानीय करेंसी में पेमेंट किया जाएगा। हालांकि टास्क मेट एप से अर्निंग को हासिल करने के लिए यूजर को थर्ड पार्टी प्रोसेसर से बैंक खाता लिंक कराना होगा। टास्क को हासिल अर्निंग को कैश आउट करने के लिए यूजर को अपने ई—वॉलेट या अकाउंट डिटेल्स को गूगल टास्क मेट ऐप में पेमेंट पार्टनर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही अपने प्रोफाइल पेज पर जाकर कैशऑउट विकल्प पर क्लिक भी करना होगा। अब आप अपने पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं।

- अंकित सिंह

All the updates here:

अन्य न्यूज़