The Fabulous Lives of Bollywood Wives: कलंक के बाद करण जौहर ने बनाया 'महा-कलंक'

The Fabulous Lives of Bollywood Wives review hindi
रेनू तिवारी । Dec 18 2020 5:52PM

बॉलीवुड के सितारों की दुनिया आम लोगों की दुनिया से कितनी अलग होती है। वह अपने वीकेंड पर आम लोगों की तरह बिग बाजार से घर का सामान लेने नहीं जाते है। सेलेब्स की पत्नियों के गॉसिप का टॉपिक पड़ोस वाले की वाइफ नहीं होती है।

बॉलीवुड के सितारों की दुनिया आम लोगों की दुनिया से कितनी अलग होती है। वह अपने वीकेंड पर आम लोगों  की तरह बिग बाजार से घर का सामान लेने नहीं जाते है। सेलेब्स की पत्नियों के गॉसिप का टॉपिक पड़ोस वाले की वाइफ नहीं होती है। आखिर कैसी होता है बॉलीवुड सेलेब्स की पत्नियों की लाइफ? इस सवाल के जवाब के लिए  नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी पर बनायी गयी एक वेब सीरीज फैबुलस लाइट्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (The Fabulous Lives of Bollywood Wives ) रिलीज हुई है। करण जौहर ने इस शो को प्रोड्यूज किया है। इसके साथ ही करण जौहर ने फिल्म कलंक का नया वर्जन 'महा-कलंक' तैयार कर दिया है। 8 एपिसोड की वेब सीरीज को देखने के बाद आप के दिल और दिमाक में बस एक ही सवाल आएगा आखिर क्या करण जौहर ने सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग का लोगों से इस तरह बदला लिया है टॉर्चर करके? 

इसे भी पढ़ें: जोड़ियां भले ही ऊपरवाला बनाता हो लेकिन मस्तानी ने बाजीराव को जिंदगीभर के लिए खुद चुना! 

कहानी 

करण जौहर ने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स अभिनेताओं की पत्नियों के जीवन की एक झलक दिखाई है। पूरी सीरीज चार सितारों की वाइफ पर आधारित है। इनमें महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी), सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) और नीलम कोठारी (समीर सोनी की पत्नी) शामिल हैं। 

ये चारों काफी अच्छी सहेलियां है लेकिन व्यवहार में चारों पूरी तरह से अलग है। जब ये सहेलियां साथ बैठती है तो अंग्रेजी भाषा के बॉलीवुड वर्जन में ब्रा पर डिस्कशन करती है। सीरीज में इनके बोरिंग लाइफ स्टाइल और फीजूल खर्जी का गुड़गान किया गया है। जैसे सीरीज में दिखाया गया है कि नीलम कोठारी बच्चों के एक इवेंट को देखने के लिए पेरिस चली जाती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए सितारों की पत्नियों को किन बातों का ध्यान रखना होता है। इसके अलावा पार्टी में क्या ड्रेस पहननी हैं इस मुद्दे पर 8 एपिसोड गढ़े गये हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी के दो महीने बाद नेहा कक्कड़ ने दी गुड न्यूज! मां बनने वाली है सिंगर, पति के साथ शेयर की तस्वीर  

रिव्यू 

करण जौहर जो शायद जमीनी स्तर की दुनिया से पूरी तरह बेखबर है इस लिए वह हमेशा सपने की दुनिया पर आधारित फिल्में और शो बनाते हैं। उनके ख्वाबों की दुनिया में स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तरह ही पढ़ाई करने वाले कॉलेज होते हैं जहां केवल प्यार करने स्टूडेंट आते हैं। फिल्में के किरदार हमेशा करोड़पति घराने से ही ताल्लुक रखते हैं। इस बार भी उन्होंने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया और फैबुलस लाइट्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स नाम का 'महा-कलंक' बना दिया। 

बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार है जिनकी पत्नियां एक्टिंग नहीं करती है लेकिन अपने-अपने काम के क्षेत्र में मशहूर है जिनकी जिंदगी से लोग प्रेरणा ले सकते हैं जैसे कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक बहुत बड़ी इंटीरियर डिजाइनर है, जिन्होंने केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है। दुबई में यूएई में उनके एक ब्रांड बन चुका है। वहीं अक्षय कुमार की पत्नी  ट्विंकल खन्ना एक कामयाब राइटर है, जो अभी तक 3 किताबें लिख चुकी हैं। अक्षय से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन अपने क्षेत्र में कामयाबी पायी हैं। करण जौहर ने इस सब चीजों से फोकस हटाकर इन औरतों की फेक और बोरिंग लाइफ को तीसरे पर्दे पर दिखाया हैं। 

वेब सीरीज की कास्ट: महीप कपूर , सीमा खान, नीलम कोठारी, भावना पांडेय ।

रेटिंग: **

सोशल मीडिया रिव्यू देखें- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़