शरीर में हो गई है Love Hormones की कमी? इन चीजों का करें सेवन, रिश्ते में भर जाएगा जोश

Couple In Love
Prabhasakshi
एकता । Jun 12 2022 4:31PM

हर गुजरते दिन के साथ आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग होने लगी है? अगर हाँ तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की कमी होना इसका मुख्य कारण माना जाता है। यह हार्मोन आपकी यौन इच्छाओं को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाता है।

हर गुजरते दिन के साथ आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग होने लगी है? अगर हाँ तो यह कोई घबराने वाली बात नहीं है। सेक्स लाइफ बोरिंग होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की कमी होना इसका मुख्य कारण माना जाता है। ऑक्सीटोसिन हार्मोन को "लव हार्मोन" या "बॉन्डिंग हार्मोन" या "कडल हार्मोन" के नाम से भी जाना जाता है। यह हार्मोन आपकी यौन इच्छाओं को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाता है। इससे संबंधो को मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है। इसलिए अगर आप अपनी सेक्स लाइफ से बोरियत दूर करना चाहते हैं तो अपने शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन बढ़ाने पर ध्यान दें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका सेवन करने से आपको आपके शरीर में प्राकर्तिक रूप से ऑक्सीटोसिन हार्मोन की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Men's Health: बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना पुरुषों को पड़ सकता है भारी, हो सकती हैं ये समस्याएं, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा

अंजीर

शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की कमी को पूरा करने के लिए अंजीर काफी फायदेमंद मानी जाती है। यह मैग्नीशियम से भरपूर होती है, जो शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन को रिलीज करने में मदद करता है। इसकी वजह से याददाश्त, दर्द, तनाव, चिंता और यौन व्यवहार में काफी हद तक सुधार करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: इन शाकाहारी चीजों को करें डाइट में शामिल, दूर होगी ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी

कॉफी

शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन को बढ़ाने के लिए कॉफ़ी का सेवन करना भी काफी फायदेमंद माना जाता है। कॉफ़ी में मौजूद कैफीन ऑक्सीटोसिन न्यूरॉन्स को उत्तेजित करने में मदद करता है। इसके अलावा यह एनर्जी, मूड और इमोशन्स में भी सुधार करने में मदद करता है। लेकिन कॉफी का ज्यादा सेवन करने से इस हार्मोन पर उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिए एक्सपर्ट ऑक्सीटोसिन के स्तर को संतुलित रखने के लिए कॉफी का सिमित मात्रा में सेवन करने की सलाह देते  हैं।

इसे भी पढ़ें: खराब पाचन की वजह से झेलनी पड़ सकती है कई समस्याएं, इन आयुर्वेदिक उपाय की मदद से मिलेगी राहत

संतरे का जूस

शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की कमी को दूर करने के लिए संतरे का जूस भी काफी फायदेमंद होता है। यह विटामिन सी से भरपूर होता है। शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन के स्तर को बेहतर बनाने में विटामिन सी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा इसका सेवन करने से शरीर में सकारात्मक भावनाओं का विस्तार होता है।

इसे भी पढ़ें: Basil Seeds: सब्जा के बीजों का सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद, अधिक मात्रा में लेने से हो सकते हैं ये नुकसान

सैल्मन

अगर आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो सैल्मन मछली का सेवन करने से भी शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की कमी पूरी करने में मदद मिलती है। सैल्मन मछली विटामिन डी और ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक बड़ा स्रोत मानी जाती है और यह प्राकर्तिक तरीके से ऑक्सीटोसिन हार्मोन के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसके अलावा यह तनाव और कॉर्टिकल रक्त की आपूर्ति को बनाए रखने में भी मददगार साबित होती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़