मुंह की दुर्गंध से यदि निजात पाना चाहते हैं तो इन उपायों का करें इस्तेमाल

bad breath

अच्छी सेहत के साथ-साथ अच्छे ओरल हेल्थ के लिए भी हमें खूब पानी पीना चाहिए। पूरे दिन में कम से कम हर व्यक्ति को 3 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए। खासकर भोजन करने से 20 मिनट पहले और खाना खाने के आधा घंटे बाद पीना चाहिए।

अक्सर ऐसा होता है जब हम किसी से बात करते हैं तो सामने वाले के मुंह की बदबू की सामना करता पड़ता है। जिस के कारण उस व्यक्ति का इम्प्रेशन खराब हो जाता है। और कभी-कभी हमें खुद के मुंह की दुर्गंध के वजह से काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। वैसे इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे की पेट से जुड़ी कोई बीमारी, सेहत संबंधी समस्याएं, दांतों की तकलीफ या किसी ओरल इंफेक्शन की वजह से भी मुंह से दुर्गंध आती है। इसके अलावा अक्सर हमारे खान-पान पर भी मुंह की दुर्गंध का असर पड़ता है। इसलिए ज़रूरी है कि हम अच्छा खाएं और ओरल स्वास्थ्य का भी खूब ख्याल करें। ऐसे में हम आपको ऐसे उपाय व सावधानियां बताने वाले हैं, जो कि आपके दांतों व ओरल हेल्थ के लिए काफी मददगार साबित होंगी।

इसे भी पढ़ें: पेटदर्द का कारण पिनवॉर्म तो नहीं? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ घरेलू उपचार के बारे में जिस के इस्तेमाल से हम मुंह की दुर्गंध को हटा सकते हैं—

समय-समय पर पानी का सेवन- 

अच्छी सेहत के साथ-साथ अच्छे ओरल हेल्थ के लिए भी हमें खूब पानी पीना चाहिए। पूरे दिन में कम से कम हर व्यक्ति को 3 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए। खासकर भोजन करने से 20 मिनट पहले और खाना खाने के आधा घंटे बाद पीना चाहिए। लेकिन खाना खाने के साथ व खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। यह करने से डाइजेशन तो सही रहता ही है साथ ही ओरल हेल्थ भी मेंटेन रहती है। 

शुगर-फ्री कैंडी का सेवन-

यदि मुंह की दुर्गंध से निजात पाना है तो आप शुगर फ्री कैंडी का सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो बबलगम या च्युंइगम का सेवन भी कर सकते हैं। इससे मुंह और दांतों, दोनों की एक्सरसाइज भी होती है। 

कैफिन का सेवन करना होगा कम-

यदि आप चाय या कॉफी का शौक रखते हैं तो मुंह की दुर्गंध का एक कारण यह भी हो सकता है। वैसे भी किसी भी चीज़ का अत्यधिक सेवन नुकसान ही करता है चाहे वो कैफिन हो या अल्कोहल। हो सके तो ज्यादा से ज्यादा सैलेड व फ्रूट्स खाएं और नमक व तला भुना कम खाएं। ये आपके हार्ट के लिए भी अच्छा रहेगा और ओरल हेल्थ के लिए भी।   

दिन में करें दो बार ब्रश-

हेल्थ एक्सपर्ट्स व डॉक्टर्स दोनों ही यही सलाह देते हैं कि दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। एक बार सुबह उठने के बाद और दूसरा रात को सोने से पहले ज़रूर दांतों को साफ करें। इससे दांत तो मज़बूत होते हीं हैं साथ ही मुंह में होने वाली बदबू भी दूर होती है। यदि हो सके तो एक टाइम नीम की दातून का अवश्य इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है मिताहार और सेहत को कैसे पहुंचाता है लाभ

डेंटिस्ट को कंसल्ट करें-

अगर आपको दांत से संबंधी या सांसों की ताजगी की कोई भी दिक्कत महसूस हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। और हो सके तो एक नियमित अंतराल पर अपने डेन्टिस्ट से दांतों का चेकअप ज़रूर कराएं। ध्यान रहे कि मुंह से जुड़ी दिक्कतें या सांसों की बदबू के लिए हमारा खान-पान मुख्य कारण होता है। 

  

इन चीज़ें का करें सेवन-

अधिकतर लोग सांसों की दुर्गंध को हटाने के लिए बाज़ार का मुखवास खाते हैं, जो कि काफी मीठे होते हैं। लेकिन बेहतर यही होगा कि आप सौंफ व लौंग का सेवन करें, जो कि काफी उपयोगी भी है। दांत के दर्द के लिए भी लौंग काफी गुणकारी है। मुंह से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए नींबू पानी, गाजर, ऑरेंज, अजवाइन आदि का उपयोग ज़रूर करें। इसके साथ ही सुबह के समय नमक के पानी से कुल्ला करना भी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

- शैव्या शुक्ला

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़