‘विल्ली वोनका’ के अभिनेता जेन विल्डर का निधन

[email protected] । Aug 30 2016 3:18PM

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी अभिनेता जेन विल्डर का 83 साल में निधन हो गया। जेन को निर्देशक मेल ब्रूक्स की फिल्म में हास्य भूमिका निभाने के बाद हॉलीवुड में एक प्रतिष्ठित हास्य कलाकार के रूप में पहचान मिली थी।

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी अभिनेता जेन विल्डर का 83 साल में निधन हो गया। जेन को निर्देशक मेल ब्रूक्स की फिल्म में हास्य भूमिका निभाने के बाद हॉलीवुड में एक प्रतिष्ठित हास्य कलाकार के रूप में पहचान मिली थी। वैराएटी की खबर के मुताबिक विल्डर ने ‘द पड्र्यूसर’, ’ब्लैजिंग सैड्डलस‘, ‘यंग फै्रंकेंनसटेन’, ‘विल्ली वोनका एंड द चॉक्लैट फैक्ट्री’ और ‘स्टीर क्रेजी’ में भूमिका निभाई और इसके दम पर हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।

जेन का निधन कनेक्टिकट स्थित स्टैमफोर्ड में अपने घर पर सोमवार सुबह हुआ। उनके भतीजे जार्डन वॉकर-पर्लमैन ने कहा कि अल्जाइमर रोग से जुड़ी पेरशानियों के चलते उनका निधन हुआ। विल्डर का जन्म 1933 में विस्कॉन्सिन की मिलवॉकी में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम जेराम सिल्बरमैन था, उन्होंने जेन विल्डर को पेशेवर नाम के तौर पर 26 साल की उम्र में अपनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़