फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ की दुबारा शूटिंग की अफवाहों का अय्यर ने किया खंडन

फिल्म निर्देशक डेविड अय्यर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ में और हास्य को जोड़ने के लिए इसकी दुबारा शूटिंग हो रही है।

लॉस एंजिलिस। फिल्म निर्देशक डेविड अय्यर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ में और हास्य को जोड़ने के लिए इसकी दुबारा शूटिंग हो रही है। इस फिल्म का अब तक सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज हुआ है।

फिल्म निर्देशक ने स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''(सुसाइड स्क्वाड) का हास्य के लएि फिर से शूटिंग करने की बात गलत है। जब कोई स्टूडियो तुम्हारी फिल्म को पसंद करती है और पूछती है कि तुम्हें और क्या चाहिए, तो इस पर आगे बढें।’’ यह फिल्म पांच अगस्त को रिलीज होनी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़