अश्वेत कलाकारों की मदद करने की जरूरत है: केली रोलैंड

[email protected] । Oct 5 2016 12:15PM

केली रोलैंड ने संगीत जगत में अश्वेत कलाकारों को बराबर का दर्जा दिलाने की दिशा में काम करने की वकालत की है। 35 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह ‘गौरवान्वित’ हैं कि लोग इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।

लंदन। हॉलीवुड गायिका केली रोलैंड ने संगीत जगत में अश्वेत कलाकारों को बराबर का दर्जा दिलाने की दिशा में काम करने की वकालत की है। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह ‘गौरवान्वित’ हैं कि लोग इस दिशा में कदम उठा रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि अश्वेत कलाकारों की समानता के संदर्भ में अभी एक लंबी दूरी तय करना बाकी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां अश्वेत कलाकार हैं। हमें उनका समर्थन करना होगा। मैं गौरवान्वित हूं कि लोग वास्तव में अपने बोलने के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं और इस दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि सरकार और कांग्रेस भी इस पर ध्यान दें।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़