चीनी एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर Ne Zha 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, दो हफ्तों में ही कमाए एक बिलियन डॉलर

Ne Zha 2
X ACCOUNT Ne Zha 2 @oxenhorsesYYDS
रेनू तिवारी । Feb 12 2025 3:01PM

चीनी एनिमेटेड फिल्म "ने झा 2" के लिए मर्चेंडाइज की बहुत मांग है। चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे दूसरी एनिमेटेड फिल्मों के लिए फिर से लिखना मुश्किल होगा।

चीनी एनिमेटेड फिल्म "ने झा 2" के लिए मर्चेंडाइज की बहुत मांग है। चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे दूसरी एनिमेटेड फिल्मों के लिए फिर से लिखना मुश्किल होगा। 29 जनवरी को रिलीज होने के बाद यह फिल्म एक बिलियन डॉलर कमाने वाली पहली नॉन-हॉलीवुड फिल्म बन गई। इसके साथ ही इसने चीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

फिल्म ने अब तक इतनी कमाई की

मा यान एंटरटेनमेंट डेटा के मुताबिक, ‘ने झा 2’ ने अब तक 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि के बाद फिल्म को चीन की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट का दर्जा मिल गया। फिल्म समीक्षक रेमंड झोउ के मुताबिक, ‘ने झा 2’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया है और सभी को सिनेमाघरों तक खींच कर लाया है।

इसे भी पढ़ें: Captain America की भूमिका निभाने वाले Anthony Mackie ने अगले एवेंजर के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता को चुना?

सुपरनैचुरल पावर पर आधारित है फिल्म

'ने झा 2' फिल्म 'इन्वेस्टिगेटर ऑफ द गॉड्स' पर आधारित है। यह दो दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक सुपरनैचुरल पावर के साथ पैदा होता है। 'ने झा 2' ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब कंटेंट अच्छा हो तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: विवादों में फंसे Ranveer Allahbadia की कितनी है नेटवर्थ, कई वेंचर के मालिक हैं, सह-संस्थापक का भी निभाते हैं रोल

अमेरिका में भी होगी रिलीज

यह फिल्म अभी सिर्फ चीन में रिलीज हुई है और वहां यह काफी सफल साबित हो रही है। फिल्म 14 फरवरी को अमेरिका में रिलीज होने जा रही है, जिसके लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म का अंतरराष्ट्रीय दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

2019 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

'ने झा 2' का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था, जो चेंगदू कोको कार्टून एनिमेशन स्टूडियो की पहली फिल्म थी। पहले पार्ट ने भी अपनी कहानी और बेहतरीन एनिमेशन की वजह से दर्शकों का दिल जीता था। अब इसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Hollywood

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़