James Bond अभिनेत्री ओल्गा कुरीलेन्को Coronavirus से संक्रमित, पोस्ट की ये तस्वीर

james bond

2008 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म द क्वांटम ऑफ सोलेस में नजर आई यूक्रेन मूल की मॉडल और अभिनेत्री ओल्गा कुरीलेन्को भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। ओल्गा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खिड़की से देखते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मैं अपने घर के अंदर बंद हूं।

लॉस एंजिलिस। यूक्रेन मूल की मॉडल और अभिनेत्री ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। ओल्गा 2008 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म द क्वांटम ऑफ सोलेस में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्हें 2013 में आई साइंस फिक्शन फिल्म ओब्लिवियन के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आने के बाद टॉम हैंक्‍स ने शेयर की तस्वीर, देखें पोस्ट

ओल्गा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खिड़की से देखते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मैं अपने घर के अंदर बंद हूं। मैं लगभग पिछले एक हफ्ते से बीमार हूं। मुझमें बुखार और थकान जैसे लक्षण थे। आप भी अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अब फिल्म जगत भी खतरे में, कई फिल्म समारोह और शूटिंग को रोका गया

मनोरंजन जगत में ओल्गा में इस वैश्विक महामारी से संक्रमण का मामला नवीनतम है।सबसे पहले फॉरेस्ट ग्रंप अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़