ग्रीसेल्डा ब्लांको का किरदार निभाएगीं जेनिफर लोपेज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 11, 2016 5:52PM
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज एक टीवी फिल्म में खूंखार ‘ड्रग क्वीन’ ग्रीसेल्डा ब्लांको का किरदार निभाने वाली हैं। ई आनलाइन ने खबर दी कि जेनिफर एचबीओ के साथ इस किरदार पर काम कर रही हैं।
लास एंजिलिस। गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज एक टीवी फिल्म में खूंखार ‘ड्रग क्वीन’ ग्रीसेल्डा ब्लांको का किरदार निभाने वाली हैं। ई आनलाइन ने खबर दी कि जेनिफर एचबीओ के साथ इस किरदार पर काम कर रही हैं।
‘द कोकीन गॉडमदर’ नाम से मशहूर ब्लांको 1970 और 1980 के दशकों में चर्चित हुईं। ब्लांको ने अपने समय में कथित रूप से 200 से अधिक हत्याएं कराई थीं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़