माइकल जैक्सन के पिता की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Michael Jackson''s father''s condition critical
[email protected] । Jun 23 2018 4:18PM

माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन अस्पताल में भर्ती हैं। वह टर्मिनल कैंसर के आखिरी चरण से जूझ रहे हैं। एक सूत्र ने ‘यूएस मैग्जिन’ को बताया कि 89 वर्षीय जैक्सन पिछले कुछ समय से इस बीमारी से पीड़ित हैं

 लॉस एंजिलिस। माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन अस्पताल में भर्ती हैं। वह टर्मिनल कैंसर के आखिरी चरण से जूझ रहे हैं। एक सूत्र ने ‘यूएस मैग्जिन’ को बताया कि 89 वर्षीय जैक्सन पिछले कुछ समय से इस बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन पिछले सात दिन में उनकी स्थिति काफी बिगड़ी है।

उनकी पत्नी कैथरीन लॉस वेगास में उनके साथ हैं। सूत्रों ने बताया कि पेरिस से लेकर जैनेट तक परिवार का हर सदस्य उनसे मिलने की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘ वह अब भी बातचीत करने की स्थिति में है। वह बहुत कमजोर हैं। जीवन के इस पड़ाव में जैक्सन के कैंसर का उपचार संभव नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़