#MeToo मुहिम: पूर्व हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन यौन उत्पीड़न मामले में दोषी

हॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार हार्वे वेनस्टेन को सोमवार को यौन उत्पीड़न और बलात्कार का दोषी पाया गया। हार्वे वेनस्टेन को सात सप्ताह की कार्यवाही के बाद सोमवार को अपने न्यूयॉर्क सिटी परीक्षण में दो मामलों में दोषी ठहराया गया था। एक जूरी ने अपने फैसले पर पहुंचने से 26 घंटे पहले विचार-विमर्श किया लेकिन फिल्म निर्माता को हिंसक यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के किराएदार बने आयुष्मान खुराना, देखें तस्वीरे
सात पुरुषों और चार महिलाओं की जूरी ने वेनस्टेन को प्रथम डिग्री के आपराधिक यौन कृत्य और तीसरी डिग्री के बलात्कार का दोषी पाया जिसे ‘मीटू मुहिम’ की आशिंक जीत के तौर पर देखा जा रहा हे। हालांकि फिल्मकार को प्रथम डिग्री के बलात्कार और हिंसक यौन उत्पीड़न के मामलों में दोषी नहीं पाया गया। यदि ये आरोप साबित हो जाते तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती थी।
आपको बता दें कि बीते काफी साल से ही हार्वे पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगते आ रहे हैं जिसके बाद 2017 में उनका करियर भी बर्बाद हो गया। मीटू मूवमेंट के साथ ही हार्वे कोर्ट केस में उलझते चले गए जिसके बाद कई लोगों ने उनके खिलाफ आरोप लगाए।
अन्य न्यूज़