Pete Davidson अब बन गए हैं 'डैडी कूल', Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

पीट डेविडसन और मॉडल एल्सी हेविट के घर बेटी का जन्म हुआ है, जिसका नाम 'स्कॉटी रोज़' रखा गया है। यह नाम पीट के दिवंगत पिता को एक भावुक श्रद्धांजलि है। 12 दिसंबर को जन्मी अपनी इस 'परफेक्ट एंजल' की तस्वीरें एल्सी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। पीट ने पिता बनने को अपना सबसे बड़ा सपना बताया है और फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
पीट डैविडसन और एल्सी हेविट आधिकारिक तौर पर माता-पिता बन गए हैं। एल्सी ने इंस्टाग्राम पर अपनी 'परफेक्ट एंजेल गर्ल' की पहली झलक शेयर की। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का जन्म 12 दिसंबर को हुआ था, जिसका नाम उन्होंने स्कॉटी रोज हेविट डेविडसन रखा है।
नाम का पीट के डैड से है कनेक्शन
पीपल मैगजीन के मुताबिक, स्कॉटी का नाम पीट के स्वर्गीय पिता स्कॉट मैथ्यू डेविडसन को एक श्रद्धांजलि है। पीट के पिता एक जांबाज फायरफाइटर थे, जो 9/11 के हमलों में शहीद हो गए थे। वहीं 'रोज', एल्सी का मिडिल नेम है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: 53 साल की Sofia Vergara के प्यार का नया अध्याय! 39 वर्षीय बिजनेसमैन डगलस चैबॉट संग डेटिंग की पुष्टि, 'ते एमो' ने बताई प्रेम कहानी
अनाउंसमेंट का अंदाज
इस कपल ने अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है और हर फोटो में बच्ची के चेहरे पर 'सफेद दिल' का इमोजी लगाया है। एल्सी ने लिखा, 'यह मेरा अब तक का सबसे बेहतरीन काम है।' जुलाई में जब इस कपल ने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था, तो कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा था, 'चलो, अब सबको पता चल गया कि हमने सेक्स किया है!'
पीट का 'फादरहुड' का सपना हुआ पूरा
जिमी फॉलन के शो पर पीट ने पहले ही कहा था कि पिता बनना उनका सबसे बड़ा सपना है। उन्होंने भावुक होकर कहा था, 'अब बाकी सब चीजें मायने नहीं रखतीं, बस यही (बच्चा) सबसे ऊपर है।' फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है और इंटरनेट इस नई शुरुआत के लिए पीट और एल्सी के लिए बेहद खुश है।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़












