शिर्ले मैकलेन को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान

[email protected] । Oct 12 2016 3:27PM

अपने जमाने की मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री शिर्ले मैकलेन को लॉस एंजिलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्डस समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

लॉस एंजिलिस। अपने जमाने की मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री शिर्ले मैकलेन को लॉस एंजिलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्डस समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ‘वेराइटी’ की खबरों के अनुसार, 82 वर्षीय आइकॉन 14 जनवरी को होने वाले इस संगठन के वाषिर्क पुरस्कार समारोह में विशेष अतिथि होंगीं, जहां पर उन्हें कॅरियर अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह (लाफ्का) के अध्यक्ष क्लाउडिया प्यूग ने कहा, ''हमलोग एक ऐसे महान कलाकार को यह सम्मान देने के लिए काफी उत्साहित है जिनका अभिनय करियर काफी शानदार, उत्कृष्ट और विविधताओं से भरा रहा है और जिन्होंने कई लोकप्रिय फिल्में देकर हमलोगों के मनोरंजन जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया है।’’ 

इस पर यह ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने कहा, ‘‘लॉस एंजिलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन के इस सम्मान और प्रोत्साहन से मैं काफी खुश हूं।’’ मैकलेन इसके साथ ही डॉरिस डे, गेना रोलांड्स और फिल्म निर्माता रिचर्ड लेस्टर जैसे कई महान हस्तियों के फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगी, जिन्हें पहले ही इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़