ट्रंप इस देश के एक खराब उदाहरण हैं: रॉबर्ट डी नीरो

[email protected] । Jan 20 2017 4:05PM

दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘देश का एक खराब उदाहरण’ कहा है। न्यूयार्क सिटी में ट्रंप टावर के बाहर आयोजित इस रैली में डी नीरो के साथ अभिनेता एलेक बाल्डविन, मार्क रफ्फालो, माइकल मूर और गायक चेर भी थे।

लॉस एंजिलिस। दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘देश का एक खराब उदाहरण’ कहा है। इंटरटेनमेंट वीकली पत्रिका की खबर के मुताबिक न्यूयार्क सिटी में ट्रंप टावर के बाहर आयोजित इस रैली में डी नीरो के साथ अभिनेता एलेक बाल्डविन, मार्क रफ्फालो, माइकल मूर और गायक चेर भी थे। डी नीरो इस रैली के मंच पर बोलने वाली पहली दिग्गज हस्ती थे। कम से कम पांच ब्लाकों में फैली इस रैली में हजारों श्रोता शामिल थे। 

अभिनेता ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बारे में सोशल मीडिया के ट्वीट्स पढ़े और कहा कि उन्हें लगता है ट्रंप ‘इस देश और शहर के लिए एक खराब उदाहरण’ हैं। बाल्डविन ने अपने एवं अपने मंत्रिमंडल के ऊपर प्रतिक्रिया करते हुये कुछ ट्रंप की नकल की। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी बदनाम लोग हैं, लेकिन एक उम्मीद बाकी है।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘ट्रंप और पेंस सोचते हैं कि आप लोग समर्पित हो जाओगे। न्यूयार्क वासियों के लिए एक बात यह कहना चाहता हूं कि आप लोग कभी हार नहीं मानना।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़