अगर डेमोक्रेट सांसद महाभियोग चलाएगा तो व्हाइट हाउस में बने रहने की गुंजाइश बढ़ेगी: ट्रंप

-i-think-i-will-win-the-election-easier-if-democrats-start-impeachment-proceedings-trump

एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि महाभियोग उनके लिए राजनीतिक रूप से अच्छा साबित होगा, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं आसानी से चुनाव जीत सकता हूं।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि यदि डेमोक्रेट सांसद उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करते हैं तो व्हाइट हाउस में बने रहने की उनकी गुंजाइश बढ़ जाएगी। 

एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि महाभियोग उनके लिए राजनीतिक रूप से अच्छा साबित होगा, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं आसानी से चुनाव जीत सकता हूं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की समझदारी को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे ईरान: अमेरिकी NSA

राष्ट्रपति ने 2016 के अपने चुनाव प्रचार की एफबीआई जांच को अवैध बताने के अपने आरोप को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे साथ जो किया वह अवैध था। यह उस ओर से अवैध था। मैंने कुछ गलत नहीं किया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़