ईरान में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, 10 की मौत और 50 से ज्यादा घायल

पूर्वी ईरान में यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई।खबर के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ताबास शहर के पास तड़के अंधेरे में ट्रेन के सात में से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एम्बुलेंस और तीन हेलीकॉप्टर में बचाव दल को सुदूर इलाके में भेजा जा रहा है।
तेहरान। पूर्वी ईरान में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार सिर्फ दवा से ही ठीक हो गया जानलेवा कैंसर, मेडिकल जगत हैरान
खबर के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ताबास शहर के पास तड़के अंधेरे में ट्रेन के सात में से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एम्बुलेंस और तीन हेलीकॉप्टर में बचाव दल को सुदूर इलाके में भेजा जा रहा है। खबर में कहा गया है कि हादसा राजधानी तेहरान के लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में ताबास में हुआ।मामले की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़












