मिस्र में आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान में 18 उग्रवादी मारे गये

सेना ने इस्लामिक स्टेट द्वारा शुक्रवार को किए गए आतंकी हमले का बदला लेने और उत्तरी और मध्य सिनाई से उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू किया।

काहिरा। सेना ने इस्लामिक स्टेट द्वारा शुक्रवार को किए गए आतंकी हमले का बदला लेने और उत्तरी और मध्य सिनाई से उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू किया। इस अभियान में 18 तकफीरी उग्रवादी और आठ पुलिसकर्मियों समेत 11 सुरक्षा अधिकारी मारे जा चुके हैं। शुक्रवार को इस्लामी कट्टरपंथी समूह आईएस के जानलेवा आतंकी हमले में 12 सैन्य कर्मियों की मौत हो गयी थी। मिस्र के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में बताया कि सेना ने एक अभियान में रविवार को 18 तकफीरी उग्रवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। यह अभियान उत्तरी और मध्य सिनाई के कई इलाकों में सक्रिय उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अभियान में तीन सैनिकों की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। अभियान में वायु सेना ने तकफीरी उग्रवादियों के 16 ठिकाने नष्ट कर दिये, जबकि उत्तरी सिनाई में थल सेना ने उग्रवादियों के अन्य ठिकानों पर गोले दागे। स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उत्तरी सिनाई में शेख जायद शहर के अनेक गांवों में सेना द्वारा चलाये गये इस अभियान में तीन अधिकारियों समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गये हैं। समीर ने बताया कि हमले में उग्रवादियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले 14 मोटरसाइकिलों समेत कई वाहनों को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा भारी मात्रा में बरामद हथियारों को भी नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उग्रवादी ठिकानों पर किये गये हवाई हमलों के बाद अभियान को बल मिला है।

उल्लेखनीय है कि अशांत उत्तरी सिनाई से उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए चलाए गए अब तक के सबसे बड़े और तीन चरणों वाले अभियान ‘मार्टायर्स राइट’ के तहत यह सेना का दूसरा व्यापक अभियान है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़