Pakistan की सेना के मारे 2 बेचारे, नवाज के खिलाफ करेंगे चुनावी डील

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 5 2024 7:27PM

इमरान खान पर बढ़ते मुकदमों और सजा के बीच अब बिलावल भुट्टो के बयानों में इमरान के लिए हमदर्दी और नवाज के लिए तल्खी बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान में चुनाव के नतीजों के बाद इमरान और बिलावल पासा पलटने वाले हैं।

8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनाव होने हैं। इससे पहले पाकिस्तान में रोजाना सियासी समीकरण बदल रहे हैं। अब इस्लामाबाद से एक नए गठबंधन की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और नवाज शरीफ के गठजोड़ से परेशान बिलावल भुट्टो और इमरान खान अब गठबंधन की योजना बना रहे हैं। इमरान खान पर बढ़ते मुकदमों और सजा के बीच अब बिलावल भुट्टो के बयानों में इमरान के लिए हमदर्दी और नवाज के लिए तल्खी बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान में चुनाव के नतीजों के बाद इमरान और बिलावल पासा पलटने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में पनाह ले रहे आतंकवादियों की सूची तैयार करे भारत, UN प्रतिबंधों का राजनीतिकरण करने के लिए उठाना चाहिए कदम

पाकिस्तान में सेना के विरोध की वजह से हाशिये पर चल रहे इमरान खान ने तीन पार्टियों से दोस्ती करके अपने सियासी भविष्य को बचाने की योजना बनाई है। पाकिस्तान में बात चल रही है कि ये पार्टी बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी हो सकती है। पाकिस्तान की सेना इमरान खान को किसी भी हालत में सत्ता में नहीं आने देगी।  ऐसे में पाकिस्तान की सेना के मारे दो बेचारे बिलावल और इमरान के बीच डील की खबर पाकिस्तान में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस चर्चा को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि बिलावल भुट्टो के लिए इमरान आजकल खान साहब हो गए हैं और जिस शहबाज सरकार के साथ सत्ता चलाई उनके बड़े भाई बुजदिल हो गए हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोगों से डरते हैं। मीरपुर खास में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे नवाज शरीफ उनके साथ बहस करने से इनकार करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Election 2024: 8 फरवरी को चुनाव, क्या कैदी नंबर 804 इमरान खान जेल ही कर सकते हैं पाकिस्तान की सियासत में बड़ा उलट-फेर?

बिलावल ने पार्टी रैली में दावा किया वह लोगों से डरते हैं और धांधली की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि इमरान खान के लिए किया गया था। जैसे ही पीपीपी अध्यक्ष आगे बोलने लगे उन्होंने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ पर मीरपुरखास के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया। बता दें कि बिलावल भुट्टो इस इलाके में काफी मेहनत कर रहे हैं जिसे शरीफ परिवार का गढ़ कहा जाता है। बता दें कि आखिर ऐसी नौबत पाकिस्तान में क्यों आई है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को गैरकानूनी शादी के लिए सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इस सप्ताह खान के खिलाफ यह तीसरी अदालती सजा थी। इससे पहले 31 जनवरी को तोशाखाना मामले में उन्हें 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। फैसले में यह भी कहा गया कि खान को अगले 10 वर्षों के लिए सार्वजनिक पद संभालने के लिए अयोग्य ठहराया जाएगा। 30 जनवरी को खान को उनके पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के साथ सिफर मामले में राज्य के रहस्यों को लीक करने के लिए, 10 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी। अब कहा जा रहा है कि पीएमएलएन को टक्कर देने के लिए बिलावल इमरान से हाथ मिला सकते हैं। वैसे भी इमरान खान के लिए बिलावल नवाज शरीफ से तो बेहतर ही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़