इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत

4-people-killed-in-plane-crash-in-ecuador-s-amazon-region
[email protected] । Aug 25 2019 4:47PM

इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में ‘सेसना 182’ विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्वीटो। इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में ‘सेसना 182’ विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से बढ़ा तनाव, ईरानी तेल टैंकर ने अपना गंतव्य स्थान बदल कर किया तुर्की

दक्षिण पूर्व में मोरोना सैंटियागो और जमोरा चिनचिप की सीमा पर शुक्रवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सैन्य कर्मी और अन्य तलाशी दलों ने लंबे अभियान के बाद शनिवार को शव बरामद किए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़