इंडोनेशिया में सुनामी से 168 लोगों की मौत, 745 से ज्यादा घायल

46-people-killed-more-than-600-injured-in-tsunami-in-indonesia
[email protected] । Dec 23 2018 1:38PM

सुनामी की वजह से 168 लोगों के मरने और लगभग 745 लोगों के घायल होने की खबर है। एजेंसी ने कहा कि क्राकातोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे हुआ भूस्खलन सुनामी का संभावित कारण हो सकता है।

जकार्ता। इंडोनेशिया में आई सुनामी से 168 लोगों की मौत और लगभग 745 लोगों के घायल होने की खबर है। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पुर्वो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को तोड़कर आगे बढ़ीं जिससे दर्जनों मकान नष्ट हो गए।

सुनामी की वजह से 168 लोगों के मरने और लगभग 745 लोगों के घायल होने की खबर है। एजेंसी ने कहा कि क्राकातोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे हुआ भूस्खलन सुनामी का संभावित कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें: देशवासियों को नववर्ष पर GST परिषद का तोहफा, मॉनिटर-टीवी और पावर पर घटा टैक्स

इससे पहले सितंबर माह में सुलावेसी द्वीप स्थित पालू शहर में सुनामी की वजह से कम से कम 832 लोगों की मौत हो गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़