ताइवान में 5.4 तीव्रता का भूकंप

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25, 2016 11:06AM
ताइवान में तड़के 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने अथवा कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:55 बजे आया।
ताइपे। ताइवान में तड़के 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने अथवा कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:55 बजे आया। इसका केन्द्र हुआलिआन शहर के पूर्व में 81 किमी दूर और करीब 10 किमी की गहराई में स्थित था। इससे पहले फरवरी में ताइनान के दक्षिणी शहर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के कारण एक अपार्टमेंट परिसर ध्वस्त हो गया था जिसमें 117 लोगों की मौत हो गयी थी।
भूकंप के बाद इमारतों के घटिया निर्माण पर सवाल उठाये गये थे और इस मामले में पांच व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया था।उल्लेखनीय है कि ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़