तुर्की में शक्तिशाली भूकंप में चार लोगों की मौत , 120 घायल

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि इजमिर प्रांत में चार लोगों की मौत हो गई है और 120 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।
वहीं, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच आए इस शक्तिशाली भूंकप के चलते पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमीदोज हो गईं। यूनान के सामोस में भी कुछ नुकसान हुआ है। खबरें आ रही हैं कि इजमिर में मलबे के अंदर और लोग दबे हुए हैं। तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। विभाग ने कहा कि उसने खोज एवं बचाव टीमों को इजमिर भेजा है।Turkey’s Health Minister Fahrettin Koca tweeted that four people were killed in Izmir and 120 were injured when a strong earthquake struck Friday between the Turkish coast and the Greek island of Samos. https://t.co/E58gtVC796
— The Associated Press (@AP) October 30, 2020
इसे भी पढ़ें: तुर्की में भूकंप के तेज झटके, छह इमारतें ध्वस्त
तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है। इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। हताहतों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
अन्य न्यूज़












