नागासाकी में परमाणु बम हमले की 71वीं बरसी मनाई गई

[email protected] । Aug 9 2016 4:48PM

अमेरिका द्वारा नागासाकी पर परमाणु बम हमले के 71 साल बाद शहर के मेयर ने इस मौके पर साल की शुरूआत में हिरोशिमा का दौरा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तारीफ की।

तोक्यो। अमेरिका द्वारा जापानी शहर नागासाकी पर परमाणु बम हमले के 71 साल बाद शहर के मेयर ने इस मौके पर साल की शुरूआत में हिरोशिमा का दौरा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तारीफ की। इस परमाणु बम हमले में शहर पूरी तरह से बरबाद हो गया था।

यहां स्थानीय समायानुसार सुबह ठीक 11 बजकर दो मिनट पर (भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 32 मिनट पर) विस्फोट हुआ था। इसी समय यहां हजारों लोगों ने एक मिनट का मौन रखा। इनमें, हमले में बच गए लोगों और पीड़ितों के संबंधी भी शामिल थे। शुरूआती विस्फोट में लगभग 74,000 हजार लोग मारे गए थे जबकि हजारों अन्य लोगों की मौत कई महीनों या सालों बाद विकिरण से होने वाली तकलीफों के कारण हो गई थी। यह हमला अमेरिका द्वारा हिरोशिमा पर डाले गए एटमी बम के तीन दिन बाद किया गया था। अमेरिका द्वारा यह पहला एटमी बम हमला था। इसमें 1,40,000 लोगों की मौत हो गई थी। नागासाकी के मेयर तोमिहिसा ताउ ने ओबामा के मई माह में किए गए हिरोशिमा दौरे की तारीफ की। यह पहली बार है जब किसी वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां का दौरा किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़