अमेरिका के क्रेटर लेक में 27 साल का एक भारतीय छात्र डूबा

a-27-year-old-indian-student-drowned-in-crater-lake-us
[email protected] । Aug 21 2019 5:36PM

अमेरिका के ओरेगोन राज्य में क्रेटर लेक में 27 साल का एक भारतीय छात्र डूब गया। ओरेगन की एक अखबार के मुताबिक क्रेटर लेक नेशनल पार्क की प्रवक्ता मार्शा मैककेब ने कहा कि सुमेध मन्नार रविवार को (स्थानीय समयानुसार शाम के करीब 4:40 बजे एक लोकप्रिय मनोरंजन स्थल ‘‘जंपिंग रॉक’’ से झील में कूद गया और उसके बाद दिखाई नहीं दिया।

वाशिंगटन। अमेरिका के ओरेगोन राज्य में क्रेटर लेक में 27 साल का एक भारतीय छात्र डूब गया। ओरेगन की एक अखबार के मुताबिक क्रेटर लेक नेशनल पार्क की प्रवक्ता मार्शा मैककेब ने कहा कि सुमेध मन्नार रविवार को (स्थानीय समयानुसार शाम के करीब 4:40 बजे एक लोकप्रिय मनोरंजन स्थल ‘‘जंपिंग रॉक’’ से झील में कूद गया और उसके बाद दिखाई नहीं दिया। 

इसे भी पढ़ें: चीन को लेकर उनकी व्यापार-नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी हो सकती है दिक्कतः ट्रंप

मैककेब ने कहा कि ओरेगोन स्टेट यूनिवर्सिटी का स्नातक छात्र मन्नार 25 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारी अभी तक घटना के कारण का पता नहीं लगा सके। मन्नार के शव को क्लैमथ फॉल्स भेजा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़