पनामा के बाद आईसलैंड में बनी नई सरकार, आसान नहीं राह

[email protected] । Apr 8 2016 11:57AM

सरकार को शुरूआत से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विपक्ष अविश्वास मत की मांग करने के साथ-साथ जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।

रेकजाविक। आईसलैंड में नई दक्षिणपंथी सरकार ने पदभार संभाल लिया है लेकिन इस सरकार को शुरूआत से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विपक्ष अविश्वास मत की मांग करने के साथ-साथ जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। नए प्रधानंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन ने कल सिगमंदुर डेविड गुनलॉगसन की जगह पदभार संभाला। ‘पनामा पेपर्स’ लीक मामले में गुप्त विदेशी खाता होने की बात सामने आने पर हुए भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद गुनलॉगसन को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा था।

पूर्व में पशु चिकित्सक रह चुके जोहानसन पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि नए विधायी चुनाव ‘शरद’ में होंगे, जो अप्रैल 2017 के निर्धारित मतदान से लगभग छह माह पूर्व आएगा। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाहर लगातार तीन दिन तक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इमारत पर अंडे और दही फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जोहानसंन की मध्य-दक्षिणपंथी प्रोग्रेसिव पार्टी और उसके कनिष्ठ सहयोगियों, द इंडिपेंडेस पार्टी के गठबंधन को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही उनकी मांग जल्द चुनाव करवाने की है। जोहानसन को रेकजाविक में राष्ट्रपति आवास पर शपथ दिलाई गई। उन्हें राष्ट्रपति ओलाफर रागनार ग्रिमसन ने शपथ दिलाई। जोहानसन के पदभार संभालने के कुछ ही समय बाद बाहर मौजूद प्रदर्शनकारी चिल्लाने लगे, ‘‘धोखेबाजों को बाहर निकालो।’’ गुनलॉगसन ने जब अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा तो उनकी मुलाकात कुछ गुस्साए प्रदर्शनकारियों से हुई। इन्होंने गुनलॉगसन को लाल कार्ड दिखाए और नारे लगाते हुए कहा, ‘‘तत्काल चुनाव हों, हम मत डालना चाहते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़