संघर्ष विराम के बाद भी अफगान सुरक्षा बलों ने फिर हमले किए शुरू

Afghan security forces begin attack after the ceasefire
[email protected] । Jun 30 2018 5:26PM

राष्ट्रपति अशरफ गनी के तालिबान के साथ सरकार के एकपक्षीय युद्धविराम को खत्म करने की घोषणा के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने आज फिर हमले शुरू किए। गनी ने कहा कि संघर्ष विराम 98 प्रतिशत सफल रहा।

काबुल। राष्ट्रपति अशरफ गनी के तालिबान के साथ सरकार के एकपक्षीय युद्धविराम को खत्म करने की घोषणा के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने आज फिर हमले शुरू किए। गनी ने कहा कि संघर्ष विराम 98 प्रतिशत सफल रहा। यह संघर्ष विराम 18 दिन तक चला, जिसमें एक बार विस्तार दिया गया। वहीं ईद के मौके पर तालिबान की ओर से भी तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी। गनी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ संघर्ष विराम खत्म हो गया है। अफगान सुरक्षा एवं रक्षा बलों को सैन्य अभियान फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।

पिछले 17 वर्ष से जारी संघर्ष में तीन दिन तक कोई लड़ाई ना होना अभूतपूर्व है और दोनों युद्धग्रस्त देशों के लिए यह उत्साह की बात रही। 

गनी ने कहा कि संघर्ष विराम ने दिखाया कि अधिकतर विद्रोही शांति चाहते हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया देने की बारी अब तालिबान की है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब भी तालिबान चाहे ... मैं संघर्ष विराम बढ़ाने को तैयार हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़