संघर्ष विराम के बाद भी अफगान सुरक्षा बलों ने फिर हमले किए शुरू

काबुल। राष्ट्रपति अशरफ गनी के तालिबान के साथ सरकार के एकपक्षीय युद्धविराम को खत्म करने की घोषणा के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने आज फिर हमले शुरू किए। गनी ने कहा कि संघर्ष विराम 98 प्रतिशत सफल रहा। यह संघर्ष विराम 18 दिन तक चला, जिसमें एक बार विस्तार दिया गया। वहीं ईद के मौके पर तालिबान की ओर से भी तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी। गनी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ संघर्ष विराम खत्म हो गया है। अफगान सुरक्षा एवं रक्षा बलों को सैन्य अभियान फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।
पिछले 17 वर्ष से जारी संघर्ष में तीन दिन तक कोई लड़ाई ना होना अभूतपूर्व है और दोनों युद्धग्रस्त देशों के लिए यह उत्साह की बात रही।
गनी ने कहा कि संघर्ष विराम ने दिखाया कि अधिकतर विद्रोही शांति चाहते हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया देने की बारी अब तालिबान की है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब भी तालिबान चाहे ... मैं संघर्ष विराम बढ़ाने को तैयार हूं।
अन्य न्यूज़