मुश्किल से जूझ रहा था अफगानिस्तान, अचानक भारत ने उतार दिया अपना प्लेन

Afghanistan
AI Image
अभिनय आकाश । Nov 29 2025 7:40PM

उत्तरी अफगानिस्तान के इलाकों में 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया। कई लोगों की मौत की खबर और कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आई। कई ऐतिहासिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और सबसे दर्दनाक मजार ए शरीफ का मशहूर ब्लू मस्जिद भी क्षतिग्रस्त हुआ।

अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए। सैकड़ों लोग घायल हैं। कई घर तबाह हैं और अस्पतालों में दवाइयों की कमी है। लेकिन इसी कठिन समय में एक देश सबसे पहले मदद लेकर सामने आया वो देश है भारत। भारत का विमान काबुल एयरपोर्ट पर उतर चुका है। लेकर 73 टन जीवन रक्षक दवाइयां, वैक्सीन और जरूरी मेडिकल सप्लाई। साथ ही भूकंप से प्रभावित परिवारों के लिए फूड सप्लाई भी भेजी गई है। दरअसल उत्तरी अफगानिस्तान के इलाकों में 6.3 की तीव्रता का भूकंप आयाकई लोगों की मौत की खबर और कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आईकई ऐतिहासिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और सबसे दर्दनाक मजारशरीफ का मशहूर ब्लू मस्जिद भी क्षतिग्रस्त हुआ

इसे भी पढ़ें: ताजिकिस्तान में चीनी खदान पर ड्रोन हमला: तीन की मौत, पाकिस्तान ने तालिबान को घेरा, अफगानिस्तान से जुड़े तार!

अस्पतालों में दवाइयों की भारी कमी हो गईलोग खुले में रहने को मजबूर थे और सहायता की तत्काल जरूरत थीभारत ने एक बार फिर दिखाया कि वह सिर्फ एक पड़ोसी नहीं बल्कि दोस्त और संकट में साथी हैमिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर के स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत ने अफगानिस्तान की हेल्थ केयर जरूरतों को तुरंत समझकर बड़े पैमाने पर सहायता भेजीउन्होंने आगे बताया कि कंटेनरों में शामिल थे जीवन रक्षक दवाइयां, एंटीबायोटिक्स, वैक्सीन, प्रोटीन सप्लीमेंट और मेडिकल इमरजेंसी किट। 3 नवंबर को भारत ने एक और बड़ी मदद भेजी थी भूकंप में प्रभावित परिवारों के लिए फूड आइटम्स की

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा: तालिबान से रिश्ते सुधारे, पर कोई फायदा नहीं, वे भरोसा लायक नहीं

इंडो-पैसिफिक इंस्टीट्यूट के सीनियर सलाहकार डेरेक जे ग्रॉसमैन ने कहा है कि तालिबान मंत्री मुत्तकी के बाद अजीजी का पांच दिन का भारत दौरा खास हैउन्होंने कहा कि नई दिल्ली की स्ट्रैटेजी फायदेमंद साबित हो रही हैभारत को इससे अफगानिस्तान में एक बार फिर से पैर जमाने में मदद मिल रही हैवह इस पर काफी संयम और रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है

इसे भी पढ़ें: Operation Pawan के वीरों को आखिरकार दी गयी सलामी, देश को 1987 से जिसकी प्रतीक्षा थी वो घड़ी 2025 में आई

रणधीर जैसवाल ने इस तस्वीर को भी शेयर किया और उन्होंने लिखा कि इंडिया डिलीवरर्स फूड आइटम फॉर फैमिलीज़ अफेक्टेड बायअर्थक्वेकइंडियाफर्स्ट स्पोंडर यानी सबसे पहले मदद पहुंचाने वाला देश बना भारतइंडिया सिर्फ राहत सामग्री भेजकर चुप नहीं बैठाभारत के विदेश मंत्री अजय शंकर ने सीधे फोन करके अफगानिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर से बात कीउन्होंने मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़