हथकड़ी लगा भारतीयों को भेजे जाने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर आई नई खबर, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या बताया

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्घाटन के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से होंगे और तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका की यात्रा करना भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है और यह उस द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाता है, जो इस साझेदारी को अमेरिका में प्राप्त है।
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के उद्घाटन के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्घाटन के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से होंगे और तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका की यात्रा करना भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है और यह उस द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाता है, जो इस साझेदारी को अमेरिका में प्राप्त है।
इसे भी पढ़ें: America ने इस वजह से लगाई भारतीयों को हथकड़ियां, खुलासे से सभी हैरान
7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार पदभार संभालने के बाद पहली बार उनसे बात की थी। बातचीत के दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है। ट्रम्प ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं। दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ट्रम्प के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र ले गए थे।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा, संसद भवन में PM मोदी से मिले बिहार NDA के 30 सांसद
प्रधानमंत्री मोदी और नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई बातचीत ने कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों को नई धार दी है। हालांकि इस बातचीत में अवैध अप्रवासियों का मुद्दा सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने व्यापार, तकनीक, निवेश, रक्षा और ऊर्जा संबंधी साझेदारी के आयामों पर चर्चा की। साथ ही यूक्रेन और पश्चिम एशिया जैसे मुद्दों पर भी बात की। दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई और आगे भी संपर्क में रहने की बात कही। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और मोदी के बीच ये पहली बातचीत है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई। प्रवासियों को वापस भारत में लेने के मुद्दे पर गहनता से चर्चा हुई।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़












