दक्षिणी लीबिया में हवाई हमले, 42 लोगों की मौत, अन्य घायल

air-strikes-in-southern-libya-42-people-killed-others-injured
[email protected] । Aug 5 2019 6:28PM

दक्षिणी लीबिया में एक कस्बे पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है। एक स्थानीय अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। दी गवर्नमेंट आफ नेशनल एकोर्ड : जीएनए : ने खलीफा हफ्तार की अगुवाई वाले बलों पर रविवार को मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों पर बम बरसाने के आरोप ल

त्रिपोली। दक्षिणी लीबिया में एक कस्बे पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है। एक स्थानीय अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। दी गवर्नमेंट आफ नेशनल एकोर्ड : जीएनए : ने खलीफा हफ्तार की अगुवाई वाले बलों पर रविवार को मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों पर बम बरसाने के आरोप लगाए।

इसे भी पढ़ें: मध्य सीरिया में एयरबेस पर विस्फोट, 31 सुरक्षाकर्मियों की मौत

निगम के अधिकारी इब्राहम उमर ने बताया, ‘‘ हमले में 42 लोग मारे गए और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’’जीएनए ने अपने फेसबुक पेज पर हमले की निंदा की है और इसके लिए हफ्तार के बलों पर आरोप लगाया है। इस साल की शुरूआत में दक्षिणी लीबिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला हफ्तार, राजधानी त्रिपोली से जीएनए समर्थक बलों को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़