अफगान संबंधी नीति की समीक्षा करने की प्रक्रिया में है अमेरिका

[email protected] । Mar 30 2017 12:47PM

एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है। अमेरिकन सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल जेएल वोटेल ने कांग्रेस के समक्ष यह बात कही।

वाशिंगटन। एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है। अमेरिकन सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल जेएल वोटेल ने कांग्रेस के समक्ष बुधवार को एक सुनवाई के दौरान ‘हाउस आर्म्ड सर्विसेस कमेटी’ के सदस्यों से कहा, ‘‘इस समय अफगानिस्तान में हम गतिरोध की स्थिति में है। इस समय यह सरकार के हित में है लेकिन गतिरोध की प्रवृत्ति समय के साथ कमजोर पड़ने की होती है इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसे समर्थन देना जारी रखना होगा।’’

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जमीनी स्तर पर करीब 8000 अमेरिकी सैन्यकर्मी हैं। अमेरिका के वहां दो अभियान हैं। ‘‘एक आतंकवाद के खिलाफ अभियान है जो पूरी तरह संसाधनों से युक्त है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुझे इस पर पूरा भरोसा है।’’ वोटेल ने कहा, ‘‘दूसरा नाटो अभियान है जिसके तहत प्रशिक्षण, सलाह और सहायता का काम किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इस अभियान में, हमें अपने उद्देश्यों पर नजर डालने पर विचार करना चाहिए कि हम किस प्रकार इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन दें और सुनिश्चित करें कि अफगानिस्तान सरकार के पास अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समय एवं क्षमताएं हों।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़