भारत-पाकिस्तान का एकसाथ लाने की कोशिश कर रहा है अमेरिका : पोम्पिओ

america-is-trying-to-bring-together-india-pakistan-pompeo-says
[email protected] । Mar 5 2019 11:16AM

इज़राइलियों और फलिस्तीनियों के बीच पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करना या हाल ही में, भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में लंबे समय तक लड़ाई के बारे में जानने की कोशिश करने के लिए की गई वार्ता है ।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई का कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच सुलह कराने और उन्हें साथ लाने की कोशिश कर रहा है। पोम्पिओ ने भारत-पाकिस्तान विवाद और इज़राइल संघर्ष का हवाला देते हुए कहा कि यह अमेरिका की वार्तात्मक कूटनीतिक कौशल का उदाहरण है, जिसके बारे में उनसे सोमवार को आयोवा के ‘फ्यूचर फार्मर्स ऑफ अमेरिका’ कार्यक्रम में पूछा गया था। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक से पूछ गया था, ‘‘अमेरिका की ओर से आप कैसे सुलह कराने और बातचीत कराने की कोशिश करते हैं?’’

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन बालाकोट के बाद US बोला, आतंकी सगठनों के खिलाफ पाक करें कार्रवाई

पोम्पिओ ने किसानों से कहा, ‘‘अगर आप सबसे जटिल समस्याओं पर एक नजर डालें... एक अच्छा उदाहरण क्या है- इज़राइलियों और फलिस्तीनियों के बीच पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करना या हाल ही में, भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में लंबे समय तक लड़ाई के बारे में जानने की कोशिश करने के लिए की गई वार्ता है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनयिकों के रूप में हम जो काम करते हैं, वह दोनों के बीच परस्पर किसी तरह के सामान्य संबंध तलाशने की कोशिश करना है।’’

इसे भी पढ़ें: ईरान के विदेश मंत्री के इस्तीफे पर पोम्पिओ ने कहा, वह सिर्फ मुखौटा हैं

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़